हिलटॉप स्कूल में हुआ वार्षिक पौधारोपण अभियान का समापन

तलविंदर सिंह। बनीखेत

हिलटॉप स्कूल डलहौजी में समाजसेवी संस्था रमणीय डलहौजी वेलफेयर सोसायटी की ओर से वार्षिक पौधारोपण अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई जबकि लेनोवो ग्रुप के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर डॉ. सुधीर धवन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत आशा कुमारी ने स्कूल परिसर मे पौधारोपण कर की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि रमणीय संस्था डलहौजी सहित साथ लगती पंचायतों मे 1350 पौधे रोपने का लक्ष्य हासिल कर यह पौधारोपण मुहिम पर्यावरण संतुलन की दिशा में नि:संदेह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि डलहौजी के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो पर्यावरण के संरक्षण के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि डलहौजी विश्व विख्यात हिल स्टेशन है और इसको हरा-भरा रखना सबका कर्तव्य है । इस मौके पर संस्था की ओर से डलहौजी के प्रेरणादायक उर्जावान व्यक्तित्व के रूप में वरिष्ठ नागरिक सुखदेव बाबा और एयर कमोडोर (सेवानिवृत) अशोक महाजन को डलहौजी रत्न का सम्मान देकर सम्मानित किया ।

वहीं पौधारोपण अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने पर तिब्बती समुदाय के लोगों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान हिल टॉप स्कूल के छात्रों ने पहाड़ी नाटी पेश की। कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष रेणुका चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर बहल व उपाध्यक्ष चंदन शिंगारी ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन ऋषभ घई द्वारा किया गया। इस अवसर तिलक कपूर ज्वाला, अनिल मेहता, स्नेहलता, बिशन लाल, सिस्टर केलब, सतपाल शर्मा , रक्षा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।