हिमाचल के स्कूलों का हाल, 900 स्‍कूलों ने बोर्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं किए अंक

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में स्‍कूल विद्यार्थियों के भ‍व‍िष्‍य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। प्रदेश में नौ सौ स्‍कूलों ने दसवीं व 12वीं के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेस्‍मेंट के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को अंक निर्धारित समय में अपलोड करने के लिए कहा था, लेकिन स्कूल अभी तक अंक अपलोड नहीं कर पाए हैं। ऐसे स्कूलों को प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जल्द से जल्द संबंधित अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा करीब 900 प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक अभी तक अपलोड नहीं किए हैं। स्कूलों को जल्द अंक अपलोड करने के लिए कहा गया है।

61 केंद्रों के माध्यम से बोर्ड पहुंचेंगी उत्तरपुस्तिकाएं

दसवीं व 12वीं कक्षा की टर्म वन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा घरों में किया जा रहा है। करीब 61 उत्तरपुस्तिका वितरण एवं प्राप्ति केंद्रों का निर्माण किया गया है। करीब 8185 अध्यापक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं। बोर्ड की मानें तो 12 व 13 जनवरी तक यह मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाएगा तथा उत्तरपुस्तिका को वापस बोर्ड कार्यालय में मंगवा लिया जाएगा। उत्तरपुस्तिका का मूल्याकंन के बाद अध्यापक इन्हीं उत्तरपुस्तिका वितरण एवं प्राप्त केंद्रों में उत्तरपुस्तिका वितरण एवं प्राप्ति केंद्रों पहुंचाएंगे जहां से बोर्ड के कर्मचारी बोर्ड ले जाएंगे।