प्रोफेसर रविंदर सिंह राणा के निधन पर शोक जताया

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी ने प्रोफेसर रविंदर सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रविंद्र राणा मेधावी प्रोफेसर थे जिन्होंने कृषि विश्वविद्यालय में सन् 1970 के आसपास गणित विभाग में अपनी सेवाएं दी । प्रोफेसर रविंद्र राणा गंदड़ लद्दी पालमपुर के रहने वाले थे तथा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से मैथ्स में स्वर्ण पदक विजेता थे। गत दो-तीन वर्ष से उन्हें गुर्दे की समस्या थी और वह अपनी बेटी रंजना और दामाद राहुल के पास अहमदाबाद में रह रहे थे। बैठक में कार्यकारिणी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा यह भी प्रार्थना की कि संतप्त परिवार को इस क्षति को सहन करने का साहस मिले। कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल के अतिरिक्त ठाकुर चतुर सिंह, डॉक्टर सुदर्शना भटेडिया,आर एस गुलेरिया, मंसाराम उपस्थित थे।