शिमला में हुआ पूर्व मेयर व डिप्टी मेयर का सम्मेलन, पढ़ें खबर किन विषयों पर की चर्चा

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

नगर निगम शिमला के पूर्व महापौर और उपमहापौर का सम्मेलन आज टाउन हॉल में हुआ, जिसकी अध्यक्षता नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने की। इस सम्मेलन में कांग्रेस भाजपा व सीपीएम के पूर्व महापौर व उप महापौर ने हिस्सा लिया व नगर निगम शिमला की आय को बढ़ाने व किस तरह से नगर निगम शहर की जनता को बेहतर सुविधाएं दे सकता है इस पर अपने सुझाव दिए।

नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि पहली बार इस तरह की पहल की है जिसमें सभी लोगों ने अपनी कीमती सुझाव दिए हैं। नगर निगम की शक्तियों को किस तरह से बढ़ाया जाए व किस तरह से आय के साधनों में बढ़ोतरी की जाए इसको लेकर सुझाव आए हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला के पास काफी संपत्तियां हैं लेकिन वह आगे से आगे सबलेट की गई है जो काफी समस्या का कारण है। उन्होंने कहा कि इन सुझाव पर अमल कर सरकार तक पहुंचाकर धरातल पर उतारने के लिए काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः चंबा में लकड़ी से बने मकान में लगी आग, सब कुछ जलकर राख

वहीं नगर निगम शिमला के प्रथम महापौर आदर्श सूद ने कहा कि नगर निगम शिमला को आगे बढ़ाने व शहर की बेहतरी के लिए उन्होंने अपने समय में कई काम किया लेकिन जिस तरह से यहां काम किया जाना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। स्मार्ट सिटी के तहत शिमला को काफी बजट आया था लेकिन कुछ खास काम नही हो पाए है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम की शक्तियां काफी कम हैं जिससे काम में काफी देर हो जाती है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें