कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया लोकतंत्र की ह**त्या का आरोप

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

संसद से विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी मे शिमला में भी जिला कांग्रेस ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। शिमला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने प्रदर्शन के बाद केंद्र की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि संसद से जिस प्रकार सांसदों को सदन से निलंबित किया गया है वह लोकतंत्र की हत्या के समान है।

यह भी पढ़ेंः शिमला विंटर कार्निवल में होंगे हिमाचल संस्कृति के दर्शन

उन्होंने कहा कि विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सांसदों को सदन से बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद को सदन के अंदर सरकार से सवाल करने का पूरा अधिकार है पर भाजपा इस अधिकार का हनन कर रही है जो बहुत ही चिंता का विषय है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें