विधायक पर जमकर बरसे कांग्रेसी

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के जनरल सेक्टरी सुरेंद्र शिंदा व डॉक्टर गुलशन चौधरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन ठाकुर पर जमकर बरसे। उन्हाने पत्रकारवार्ता करते हुए विधायक के ऊपर आरोप लगाए कि विधायक आए दिन नीरज भारती व चंद्र कुमार के ऊपर हर रोज अनाप-शनाप बयान बाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक बताएं कि आज तक ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में उन्होने कौन सा विकास कार्य किया है छोटे-छोटे कामों के लिए विधायक लोगों को तंग करते हैं और कांग्रेस बीजेपी कहकर आम जनता को तंग करते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक से कांग्रेस राज में किए गए कार्यों के उद्घाटन तक नहीं हो पा रहे हैं स्वयं तो विकास के मामले में जीरो साबित हुए हैं, परंतु जो कांग्रेस समय में हुए काम जैसे कि नगरोटा सूरियां में डिग्री कॉलेज का भवन बनकर बिल्कुल तैयार है और 2 करोड से वन्य प्राणी विभाग का सूचना केंद्र बनकर बिल्कुल तैयार है खब्बल पंचायत में कांग्रेस समय से नीरज भारती के द्वारा बनाया गया।

टूरिज्म हॉट बनकर बिल्कुल तैयार है तथा ऐसे कई सेकडो भवन बनकर तैयार है, परंतु विधायक से उद्घाटन तक नहीं हो पा रहा है और हर रोज प्रेस वार्ता कर अनाप-शनाप बयानबाजी करने में व्यस्त रहते हैं तथा जवाली की जनता भी विधायक की कारगुजारी को समज चुकी है तथा समय आने का इंतजार कर रही है लोगों ने धोखे में आकर एक बार तो विधायक बना दिया है। उन्होंने कहा कि आज तक जितना भी ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का विकास हुआ है सब नीरज भारती व चंद्र कुमार की देन है। उन्होंने कहा है कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती को देशद्रोह के झूठे मुकदमे में प्रदेश सरकार द्वारा फसाया गया है क्या हमें देश का संविधान इस बात का हक नहीं देता कि हम सरकार के किसी भी काम पर सवाल पूछ सकते हैं। क्या सरकार से सवाल पूछना देशद्रोह हो गया अगर जल्द ही प्रदेश सरकार ने नीरज भारती को रिहा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी धरने प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर उनके साथ सपेल पंचायत की प्रधान बीना देवी, बासा पंचायत की प्रधान प्रेमलता, नगरोटा सूरियां पंचायत के प्रधान राजशहिया, सुकनाडा पंचायत के प्रधान हाकम सिंह, हरसर पंचायत के प्रधान देशराज, उपप्रधान विनोद कुमार, नगरोटा सूर्या ब्लॉक समिति के सदस्य सतीश मेहरा, जुगाली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के जनरल सेक्टरी सुरेंद्र शिंदा, डॉक्टर गुलशन कुमार, पूर्व कबीर बोर्ड के सदस्य रमेश कबीर, करण पठानिया, गुरुदेव भारती, रामपाल धीमान, कृष्ण भारद्वाज, रमन चौधरी, रिशु धीमान व कई गणमान्य लोग नीरज भारती के समर्थन में आज एक सारे इकट्ठे हुए थे।