बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार को लेकर कांग्रेस हुई उग्र

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर में बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस सोमवार को उग्र हो गई है। सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और हमसफर चौक से भोजपुर बाजार होते हुए उपमंडल कार्यालय तक एक रोष रैली निकाली। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंप कर लगातार निजी संस्थानों के साथ अन्य क्षेत्रो के बढ़ रहे नशे कारोबार पर रोक लगाने की जोरदार मांग उठाई। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर में पिछले 3 वर्षों में लगातार शिक्षण संस्थानों के साथ अन्य क्षेत्रों में नशे कारोबार बढ़ा है। इस कारण युवा वर्ग द्वारा हत्या, लूट, रेप, छेड़छाड़ चोरी जैसे अपराधों और बेलगाम होते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की एक घटना बीते रोज सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में देखने को मिली है जहां पर एक निजी संस्थान में पढ़ने वाले युवक द्वारा एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी गई इससे प्रतीत होता है कि सुंदरनगर शहर में किस तरह से नशा बढ़ रहा है।

  • ब्लॉक कांग्रेस ने किया रोष प्रदर्शन,पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि आए दिन सुंदरनगर में चिट्टा (हेरोइन) पकड़ने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस आज तक यह पता नहीं कर पाई है कि यह चिट्टा बाहरी राज्यों से यहां पर किस से सप्लाई किया जाता है। नशे को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कार्यवाई कर अपराध पर लगाम लगाने के बजाए पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। इसके कारण क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अपराधों और नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगती है तो वह आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत शर्मा, अमित सैनी, हितेश शर्मा, जिला कांग्रेस सचिव पंडित अरुण प्रकाश आर्य सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।