जो जिताऊ उम्मीदवार हो उसे ही मिले टिकट चाहे वो मैं ही क्यों ना हूं: विक्रमादित्य सिंह

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस में टिकट आवंटन को लेकर विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सर्वे के आधार पर टिकट आवंटन करने की वकालत की है और जो जीतने वाला उम्मीदवार नहीं है, उन्हें टिकट न देने का आग्रह किया है. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस पार्टी को केवल और केवल सर्वे के आधार पर ही टिकट आवंटन करना चाहिए. उन्होंने लिखा कि यदि मैं भी जिताऊ उम्मीदवार नहीं हूं, तो मुझे भी टिकट न दिया जाए.

इससे पहले भी विक्रमादित्य सिहं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का चयन सर्वे के आधार पर करने को लेकर बयान दे चुके हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी में इस बार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक सर्वे करवाया जा रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों में किस नेता की अच्छी पकड़ है या नहीं, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है. कांग्रेस पार्टी में इससे पहले कभी भी सर्वे के आधार पर टिकटों का आवंटन नहीं हुआ.

स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय उनके कहने पर ही अधिकतर उम्मीदवार जीत जाते थे. लेकिन इस बार कांग्रेस बिना वीरभद्र सिंह के चुनावों में उतर रही है. ऐसे में कांग्रेस सर्वे करवा कर जितने वाले उम्मीदवारों पर ही दाव खेलना चाहती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर कांग्रेस में टिकट के कई दावेदार हैं और जो अभी से ही लॉबिंग करने में जुट गए हैं.