कोरोना से निपटने में सरकार असफल, एक्सपेरिमेंट करने के बजाय लगाना चाहिए था संपूर्ण लॉकडाउन: कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना कफ्र्यू की अवधि बढ़ाने पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशांत कपरेट ने कहा कि सरकार को इस प्रकार के कफ्र्यू की अपेक्षा संपूर्ण लॉक डाउन की तरफ बढऩा चाहिए था या फिर सबकुछ खोल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से करोना कफ्र्यू की ढील के साथ खोला गया है इससे 1 बजे तक तक प्रदेश की सडक़ों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। कहीं ना कहीं सरकार को अपनी मंशा क्लियर करनी पड़ेगी कि वह क्या करना चाहती है। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा था कि सरकार को कंप्लीट लॉक डाउन की ओर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है कि हमारे पास कितनी बेड कैपेसिटी बढ़ रही है। वैक्सीनेशन से भी लोगों को वंचित रखा जा रहा है।

दूरदराज गांव के लोग स्लॉट बुक नही कर पा रहे हैं। अपना शहर अपना उत्तरदायित्व अपना गांव अपना उत्तरदायित्व की जो शुरुआत की है आज यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है और इस कार्यक्रम में हम उन लोगों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं खासतौर पर बिजली पानी के व आशा वर्कर जैसे कामों से जुड़े है। उन्होंने कहा कि सरकार को जो तैयारियां पिछले 1 साल से करनी चाहिए थी वह नहीं हो पाई जिससे प्रदेश में संक्रमण घर व मृत्यु दर सबसे अधिक है। वहीं डिपो के सामान में मिलने वाले सस्ते राशन में वृद्धि पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार की पीडीएस प्रणाली फेल हो गई है दुकानों से महंगा राशन व तेल दुकानों में मिल रहा है। सरकार को इन बातों पर गंभीरता से विचार कर लोगों को राहत देनी चाहिए।