गुटबाजी के बीच मंडी से प्रदेश कांग्रेस ने फूंका संघर्ष का बिगुल

उमेश भारद्वाज। मंडी
जिला और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जयराम सरकार ने बिजली, पानी की कीमतों को बढ़ाने के साथ-साथ बस किराये में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता को झटका दिया है। उन्होंने कहा कि अब बिजली के कनेक्शन के लिए अग्रिम राशि बढ़ाकर गरीबों को मुश्किल में डाल दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है।वहीं बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी भी गुटबाजी भी सामने आई। बैठक से पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा, सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा नदारद रहे।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर विधानसभा से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर तक प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत कांग्रेस पार्टी आज जिला मंडी से कर रहे हैं। कुलदीप राठौर ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार का कोई प्रावधान नहीं है और प्रदेश सरकार कोरोना काल में बसों, पानी और बिजली के बिलों में लगातार बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबा रही है। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रही है और सरकार के मंत्री नई-नई गाड़ियों में घूम रहे हैं।‌