नालागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने किया चुनाव प्रचार तेज

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर लिया है रोज़ाना तक़रीबन पहाड़ी क्षेत्र की 9 पंचायतों का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं को संभोदित कर रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की अपील करने प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर विशेष रूप से साथ में दौरा कर रहे है जहां-जहां भी कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा जा रहे हैं जनता का भरपूर समर्थन देखने को मिल रहा है। जनसभाओं में बावा हरदीप सिंह जनता से ख़ास तौर से अपील कर रहे है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए यहां से भी कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजे ताकि नालागढ़ में विकास हो सके।
पूर्व में रहे विधायकों ने कोई भी विकास नहीं करवाया
उन्होंने कहा की पहाड़ी क्षेत्र में पूर्व में रहे विधायकों ने कोई भी विकास नहीं करवाया। आज भी यहां के लोगो को पानी की समस्या से झूझना पड़ रहा है। यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है बारिश में कीचड़ होने की वजह से लोग अपने खेतों से फ़सले तोड़ कर मंडी भी नहीं जा सकते क्योंकि बारिश कच्ची सड़के ख़राब हो जाती है। बावा ने कहा कि उनको जिताकर विधानसभा भेजे वह वादा करते हैं कि पहाड़ी क्षेत्र में पानी व सड़कों की समस्या सबसे पहले हल करेंगे। प्रदेश के उद्योग मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की की वह सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की अपील कर रहे है और मैंने देखा की पूर्व विधायकों ने यहां नाम मात्र भी कोई काम नहीं करवाया ना तो यहां सड़के हैं ना ही लोगों के लिए पीने का पानी है।
नालागढ़ की समस्या सबसे पहले की जाएगी पूरी
उन्होंने कहा कि नालागढ़ का हमेशा दुर्भाग्य रहा है कि प्रदेश में जोभी सरकार होती है नालागढ़ में हमेशा दूसरी पार्टी का एमएएलए होता है लेकिन इस बार जनता के लिए मौक़ा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजें। उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर का पूरा आशीर्वाद हरदीप बावा के साथ है जोभी नालागढ़ की समस्या बावा लेकर आएंगे वो सबसे पहले पूरे किए जाएंगे।
संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...