सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। मंडी

प्रदेश की जयराम सरकार के 3 वर्ष होने पर कांग्रेस ने काला दिवस मनाया। मंडी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी की अगवाई में जिलाभर से आए कांग्रेसियों ने एक लंबी लाइन में चलते हुए मुंह पर काली पट्टियां बांधकर शहर भर में जुलूस निकाला। इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि कोरोना मामलों को लेकर पूरे देश में हिमाचल प्रदेश नंबर पर वन पर है, जो सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश सरकार 3 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है, मगर मौके पर कोई नजर नहीं आ रहा है।

पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य परिवहन सड़कों की व्यवस्था चरमराई हुई है। पेयजल सुविधा का बुरा हाल है, केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी कोई भी परियोजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। प्रकाश चौधरी ने आरोप लगाया कि सत्ता दल के छुटभैये नेता घोटालों व भ्रष्टाचार में संलिप्त है। महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं, यह सब आम आदमी की पहुंच से बाहर है। इस सरकार के कार्यकाल में किसान मजदूर सहित समाज के सभी वर्ग बुरी तरह से आहत है। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी इस दिन काले दिन के तौर पर मना रही है।