महंगाई व किसानाें के मुद्दाें काे लेकर कांग्रेस कमेटी ने घेरी सरकार, किया प्रदर्शन

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

देश में पेट्रोलियम पदार्थों सहित एलपीजी गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों व बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को लेकर बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रोष मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया। शहिद स्मारक बिलासपुर से डीसी कार्यालय तक निकाले गए इस रोष मार्च में जिला कांग्रेस प्रभारी व बड़सर से विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री व नैनादेवी से विधायक रामलाल ठाकुर, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सचिव राजेश धर्माणी व पूर्व सांसद सुरेश चंदेल सहित पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। वहीं, केंद्र सरकार के खिलाफ इस रोष मार्च के दौरान कांग्रेस पार्टी नेताओं जमकर नारेबाजी की और महंगाई पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की अपील भी की।

डीसी कार्यालय तक चले इस प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी नेताओं ने उपायुक्त पंकज राय के माध्यम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर महंगाई पर लगाम लगाने व रोजगार के अवसर पैदा करते हुए किसानों के हितों में केंद्र सरकार द्वारा फैसले लिए जाने की अपील की है। कांग्रेस प्रदर्शन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रभारी इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा की एक और मनमोहन सरकार में बीजेपी नेता महंगाई के मुद्दे पर हल्ला बोलते थे, तो आज जब महंगाई चरम सीमा पर है, तो वह चुप क्यों है।

पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि देश में आज क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट आने के बावजूद भी पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आम जनता को नुकसान हो रहा है, जबकि कंपनी मालिकों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने रोष मार्च निकाला है और आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में जनता इस बात का जबाव जरूर देगी। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी नेताओं द्वारा दिए गए इस धरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ती दिखाई दी। साथ ही कई नेता बिना मास्क पहने ही नारे लगाते भी नजर आए।