कंगना को डिबेट के लिए बुलाने पर भाजपा को आपत्ति क्यों?: संजीव गुलेरिया

कंगना ने जयराम ठाकुर को भी सीखा दी है टपोरियों वाली भाषा

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह द्वारा कंगना को दिए गए ओपन डिबेट के चैलेंज पर भाजपा की तरफ से जताई जा रही आपत्ति पर सवाल खड़े किए हैं। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संजीव गुलेरिया ने भाजपा से पूछा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर डिबेट करने को लेकर क्या आपत्ति है।

जनता जानना चाहती है कि जो प्रत्याशी मैदान में हैं उनके मुद्दे क्या हैं इसलिए ओपन डिबेट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कंगना ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी टपोरियों वाली भाषा सीखा दी है क्योंकि वो भी कुछ-कुछ वैसी ही शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे हैं। संजीव ने कहा कि जयराम ठाकुर देवी-देवताओं की भूमि कही जाने वाली सराजघाटी से संबंध रखते हैं और उन्हें इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती।

कंगना रनौत अपने पड़ोसियों तक को सहन नहीं करती

संजीव गुलेरिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अपने पड़ोसियों तक को सहन नहीं करती है तो वह मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को कैसे सहन करेगी। कोरोना काल में कंगना ने अपने पड़ोसियों के लिए भी पुलिस बुला ली थी। उन्होंने कहा कि कंगना को मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को अपना विजन बताना चाहिए ताकि जनता को पता चल सके कि जो प्रत्याशी मैदान में है उसकी विकास को लेकर क्या सोच है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...