नगर निकाय के चुनावाें में कांग्रेस को मिला बहुमत

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

नगर निकाय के चुनावों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 75% जीत के दावे को लेकर कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सरकार जीते हुए प्रत्याशियों को भड़काने और झूठे जीत के दावे कर रहे हैं, जबकि नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस को अच्छा बहुमत मिला है। शिमला शिमला सोलन कांगड़ा और मंडी दिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह चुनाव हार जाने के बाद भी झूठे जीत के दावे कर रहे हैं, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।

हालांकि अभी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का गठन 18 जनवरी को होना है, उसी से स्थिति स्पष्ट होगी कि नगर निकाय के चुनाव में किस को बढ़त मिली है। आने वाले समय में पंचायत चुनाव और जिला परिषद के चुनाव होने हैं। जिला परिषदों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे, जिसमें तय होगा कि लोग अपना मत किसको देते हैं। क्योंकि पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल में जयराम सरकार जनता से किए हुए वादे पूरे नहीं कर पाई है। इसलिए लोग सरकार से अब दुखी हो चुके हैं।