एकजुट न होने के कारण पंचायत चुनावों में हारी कांग्रेस: राजेश रॉकी

पार्टी नेता ने पूर्व विधायकों और नेताओं को लिया आड़े हाथ

 उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पंचायत चुनावों में कांगड़ा में कांग्रेस की हार पर नेता राजेश रॉकी ने कांग्रेस के नेताओं व विधायकों को आड़े हाथ लिया है। राजेश रॉकी ने पत्रकारवार्ता में कहा कि एकजुटता न होने कारण कांग्रेस इन चुनावों में हारी है। उन्होंने कहा कि अच्छे और योग्य उम्मीदवार खड़े न होने के कारण पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी भी बड़े नता और विधायकों ने इन चुनावों में प्रचार नहीं किया। राजेश रॉकी ने कहा कि पूर्व विधायकों ने सिर्फ एक-एक प्रेस कान्फ्रेंस कर इतिश्री कर ली जबकि इसके विपरीत भाजपा के बड़े नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के साथ घर-घर वोट मांगे जिससे वह विजयी हुए। उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के बिना प्रदेश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है।

लेकिन आज पार्टी में कई नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और अपने आप को मुख्यमंत्री मान बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता एकजुट नहीं हुए तो हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र को कांग्रेस की कमान सौंप देनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में पार्टी को नुकसान झेलना पड़ सकता है।