सरकार के कार्यक्रमों को छूट, लोगों पर पाबंदी क्यों : जीएस बाली

भाजपा पर बरसे पूर्व मंत्री: कहा, मनमर्जी के फैसले ले रही प्रदेश सरकार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जीएस बाली ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर खूब निशाना साधा है। बाली ने कहा कि सरकार मनमर्जी के फैसले ले रही है। मंत्रिमंडल में हुए निर्णय को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों में 50 लोगों को अनुमति मिल गई है लेकिन लोगों को क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी सरकार के इंतजाम नाकाफी रहे जिससे कई मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा। हिमाचल में कोरोना से डेथ रेट में देश भर में अव्वल है फिर भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

  • किसानों के आंदोलन को अनसुना कर रहा केंद्र

  • अन्नदाता के हक में नहीं हैं नए कृषि कानून

कांगड़ा में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने दिल्ली में चल रहे आंदोलन को लेकर कहा कि भाजपा सरकार किसानों की मांग को अनसुना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान 3 हफ्तों से दिल्ली बार्डर पर ठंड में परेशान होने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में भी भाजपा सरकार का ऐसा रवैया रहा तो यहंा भी किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। खातों में आ रही किसान सम्मान निधि पर बाली ने कहा कि लोगों को लुभाने के लिए बिना गाइडलाइन इस योजना को लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि किसानों ने कभी 2-2 हजार रुपए की मांग नहीं की थी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई इलेक्शन आता है तो सरकार नया जुमला छेड़ देती है।

पंचायत चुनाव रोस्टर से छेड़छाड़ पर जाएंगे कोर्ट

पंचायत चुनाव रोस्टर पर भी पूर्व मंत्री ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे छेडख़ानी की गई है जो मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया तो कांग्रेस पार्टी कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मजूबर होगी।