कांग्रेस पार्टी में निष्क्रिय पदाधिकारियों की खैर नहीं

पदाधिकारियों के काम की रिपोर्ट आँकलन के लिए भेजी जाएगी आलाकमान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कांग्रेस पार्टी के लिए काम न करने वाले पदाधिकारियों की अब ख़ैर नहीं, जो पदाधिकारी पार्टी के लिए काम नहीं करेगा, उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट अब से आलाकमान भेजी जाएगी। ये बात कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दो दिनों तक प्रवक्ताओं, जिला अध्यक्षों व ब्लॉक प्रभारी की बैठकें आयोजित की है, जिसमें साफ दिशा-निर्देश दिए हैं कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाए। कांग्रेस 25 नवंबर तक प्रदेश में बूथ कमेटियों का गठन कर लेगी।

हर बूथ में कम से कम 5 सदस्यों होने जरूरी होंगे। जिनको कांग्रेस पार्टी पहचान पत्र जारी करेगी। कुलदीप राठौर ने बताया कि सरकार हर मोर्चे पर असफल सिद्ध हो रही है। अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकार अफसरशाही को ताश के पतों की तरह फेंट रही है। बिजली के बिल बढ़े अब बिजली के नए कनेक्शन के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं।

सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं। अनावश्यक करों में वृद्धि की जा रही है, जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कारोना काल के नुकसान के आंकलन के लिए कमेटी बनाई थी। इसके सुझाव सरकार को दिए, लेकिन सरकार उन सुझावों पर अमल नहीं कर रही है। डिपुओं के माध्यम से दीपावली पर सरकार 100 ग्राम चीनी देकर जनता से छलावा कर रही है।