कांग्रेस सेवादल ने किया मौन प्रदर्शन

मनीष ठाकुर। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा बीते दिनों निजी बसों के किराए में की गई बढ़ोतरी को लेकर जहां आम जनता सोशल मीडिया में रोष व्यक्त कर रही है। वहीं, कांग्रेस के द्वारा भी प्रदेश में धरने प्रदर्शन किये जा रहे है बसों में किराए में की गई बढ़ोतरी के विरोध में कुल्लू में भी कांग्रेस सेवा दल ने प्रदर्शन किया। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से कांग्रेस कार्यालय से लेकर डीसी कार्यालय तक जिला कुल्लू कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों के द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया।

वहीं, मुंह पर काली पट्टी बांधकर शहर में एक जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान मौन रहकर कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से मांग रखी कि प्रदेश की गरीब जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द अपने फैसले पर विचार करें। कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में हजारों लोगों का रोजगार खत्म हो गया है। ऐसे में अब किराया बढ़ाकर सरकार गरीबों पर फिर से वार कर रही है। उनका कहना है कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें काफी कम है, तो ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम आखिर क्यों बढ़ाए जा रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से मालवाहक वाहनों का किराया भी बढ़ गया है और प्रदेश में छोटी से लेकर बड़ी चीज सब महंगी होती जा रही है। ऐसे समय में सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर एक गलत निर्णय लिया है। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार को चाहिए था कि वह बस ऑपरेटरों का टैक्स माफ करते और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैकेज का इस समय इस्तेमाल करते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और बस का किराया बढ़ाकर आम जनता पर बोझ डाला है। गौर रहे कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय पर आम जनता भी सोशल मीडिया में अपना गुस्सा जाहिर कर रही है। वहीं, कांग्रेस के द्वारा भी जगह-जगह इसके विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।