नाचन से कांग्रेस के दिग्गजों ने दिखाई एकजुटता

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में मिली कांग्रेस को जीत लगातार राजनीति हलकों में नए समीकरण पैदा कर रही है। नाचन विधानसभा क्षेत्र में हमेशा से हावी रही गुटबाजी और विधायक के टिकट की चाह को पार्टी के नेताओं द्वारा एकसाथ प्रेसवार्ता कर एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई है। इसके तहत वन विभाग सुंदरनगर करनोडी के विश्राम गृह में एक संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इसमें पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक टेकचंद डोगरा, नाचन से कांग्रेस के प्रत्याशी लाल सिंह कौशल, जिला कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष केसरी लाल, पूर्व प्रदेश सचिव संजू डोगरा और जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष प्रेमलाल गुड्डू ने कहा कि उपचुनाव में मंडी जिला के एकमात्र नाचन से कांग्रेस को मिली लीड के मद्देनजर रखते हुए आने वाले 2022 के विधानसभा के चुनाव में नाचन से हाईकमान जिस भी कांग्रेस के प्रत्याशी को टिकट देगी।

सभी एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन.रात कड़ी मेहनत करके एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनावों में जो कांग्रेस को नाचन से हार का सामना करना पड़ा है। उससे नाचन में विकास के नाम पर पिछले 15 साल में पिछड़ कर रह गया है और वर्तमान के विधायक विकास करवाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। चाहे सड़कों की बात हो या अन्य कोई और मुद्दा हो। जनता सब जानती है और जो जवाब उपचुनावों में दिया है और कांग्रेस पर विश्वास जताया है । यह विश्वास बरकरार रहेगा और कांग्रेस के सभी नेता नाचन विधानसभा क्षेत्र में एकजुट होकर शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने में काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए आम जनता खुद कांग्रेस के नेताओं को गले लगा रही है और अधिकारी भी साथ में चले हुए हैं। वर्तमान की सरकार और नाचन के विधायक के चाल चलन के चलते आम जनता और कर्मचारी व अधिकारी पूरी तरह से त्रस्त है और परेशान है। जिसके बलबूते जनता 2022 में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आतुर है। इसके लिए कांग्रेस ने भी अब एकजुट होकर आगे बढ़ने का पूरा मन बना लिया है।