अक्कल से पैदल हो चुके हैं कांग्रेसी, कर रहे आधारहीन बयानबाजी: मंडल भाजपा

एमसी शर्मां। नादौन
 मंडल भाजपा ने कांग्रेसी नेता एवं स्थानीय विधायक सुखविंदर सिंह सुखु के समर्थकों को अक्कल से पैदल करार देते हुये उनके उस बयान की खिल्ली उड़ाई है जिसमें उक्त नेताओं ने प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों का श्रेय सुखु को देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जो नेता अतीत में अपनी पार्टी की सरकार होते हुये अपने ही मुख्यमंत्री से विकास कार्यों को करवाने में बुरी तरह फेल हो चुका है वो लीडर विपक्षी दल की सरकार में क्षेत्र का क्या खाक काम करवायेगा।
नादौन मंडल भाजपा नेताओं में भाजपा मंडलाध्यक्ष ठाकुर हरदयाल सिंह,महामंत्री पवन शर्मा,राजिंदर ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन कमल दत्त, वायस चेयरमैन वीरेंद्र पठानिया, ज़िला परिषद आशीष डोगरा,इंदु बाला,नगर पंचायत नादौन प्रधान तरुण कपिल,उप प्रधान योगराज आदि ने एक स्वर में कहा कि नादौन क्षेत्र में मैडिकल कॉलेज केंद्र में बीजेपी की सरकार में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर की देन है जबकि मिनी सचिवालय की नींव धूमल सरकार की देन है।
उन्होंने कहा कि धनेटा कॉलेज को अपना भवन भाजपा के कार्यकाल में नसीब हुआ जबकि गलोड को तहसील का दर्ज़ा मौजूदा जयराम सरकार के कार्यकाल में हासिल हुआ है। कांगू सब तहसील को स्तरोन्नत करना हो अथवा कलूर में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कार्य को मूर्त रूप में धरातल पर उतारने जैसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कार्य भी मौजूदा सरकार की ही प्राथमिकताओं में हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों की कार्यशैली ही कुछ ऐसी है कि जनता के सामने सौ बार झूठ बोलते रहना है ताकि जनता उनके झूठ को फिर सच ही मान ले। लेकिन अब जनता कांग्रेसियों के इन हथकंडो को समझ चुकी है औऱ उन के झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता अब इस सच को भली भांति जान चुकी है कि जनता का सच्चा हितैषी कौन है और लोगों के दुःख दर्द में कौन उनके साथ खड़ा है।
भाजपाइयों ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में विगत सवा चार सालों में एचआरटीसी के वाईस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बेहतर तालमेल और मधुर सबन्धों की बदौलत विकास कार्यों की गंगा बहाई है। और आगे भी यही रफ़्तार जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र ने वरना ऐसा काला दौर भी देखा है जब यहीं के स्थानीय कांग्रेस लीडर अपनी ही पार्टी के तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह से नूराकुश्ती करते रहे जिसका खामियाजा नादौन की जनता को भुगतना पड़ा। भाजपाइयों ने कहा कि अब जबकि निगम उपाध्यक्ष अग्निहोत्री की पुरजोर मांग पर गलोड में कॉलेज खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री करने वाले हैं तो सुखु समर्थकों की नींद भी खुली है और इसके लिये वो ऐसे प्रचार करने में जुट गए हैं जैसे उनके विधायक दिल्ली से सोनिया माई के दरबार से कोई प्रसाद लाकर जनता में बांट कर रहे हों।
उन्होंने कांग्रेसियों की खिल्ली उड़ाते हुये तंज कसा कि जिस विधायक की मौजूदा सरकार में एक चपरासी तक कि ट्रांसफर करवाने की हैसियत नहीं हो उन्हें जनता के बीच बड़ी बड़ी डींगें हांक कर हास्य का पात्र नहीं बनना चाहिये।
उन्होंने कहा कि सुखु समर्थकों को अब ये समझ जाना चाहिये कि उनके विधायक एक टूरिस्ट लीडर हैं जोकि साढ़े चार साल शिमला की हसीन वादियों में विचरण करने के बाद चुनावी बेला में नादौन की जनता को बरगलाने आ टपकते हैं।
लेकिन इस बार उनका ये पैंतरा चलेगा नहीं, क्योंकि नादौन की जनता और युवा उनसे ये सवाल पूछ रहा है कि गुमशुदा एमएलए साहेब! साढ़े चार साल तक आप थे किधर।