महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का जनजागरण अभियान शुरू

आशीष राणा । धर्मशाला

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के जनजागरण अभियान की बुधवार को नगर निगम धर्मशाला के वार्ड-14 से शुरूआत करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि शिमला प्रदेश की प्रशासनिक राजधानी है, जबकि धर्मशाला प्रदेश की राजनीतिक राजधानी है। क्योंकि सबसे अधिक विधायक जीतकर जिला कांगड़ा से ही जाते हैं और धर्मशाला जिला कांगड़ा का मुख्यालय है।

यह भी देखें : सरकाघाट में कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ जताया विरोध

अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी को अपार समर्थन मिल रहा है और लोग कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं, जिसका सीधा अर्थ है कि जनता में सरकार के प्रति भारी रोष है और जनता बदलाव का मन बना चुकी है। विपक्ष को धर्मशाला का विकास नजर नहीं आता, संबंधी सरकार के दावे पर सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि भाजपा नेता किस चश्मे से देखते हैं और मेरी नजर अभी ठीक है। हमें जनता के बीच यह बातें पता चल रही हैं, काम हो रहे होते तो जनता में रोष नजर नहीं आता।