पुलिस थाना भवन के लिए दिया सामान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
नाचन जनकल्याण सेवा समिति के सौजन्य से सुंदरनगर पुलिस थाना को भवन में प्रयोग करने वाली सामग्री और सेनेटाइजर स्टेंड भेंट किए गए। मंगलवार को जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रहमदास चौहान और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार ने सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह को पुलिस थाना में दो कम्प्यूटर टेबल, दो कम्प्यूटर चेयर और 12 विजिटर चेयर सहित डीएसपी आफिस में एक सेनेटाइजर और एक स्टेंड भेंट किया है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ब्रहमदास चौहान और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि नाचन की जन कल्याण समिति समाजिक सरोकार के साथ-साथ गरीब परिवार से संबंधित बेटी की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि समाजिक सरोकार की कड़ी के चलते सुंदरनगर के आर्दश पुलिस थाना को दो कम्प्यूटर टेबल, दो कम्प्यूटर चेयर और 12 विजिटर चेयर प्रदान की गई है, ताकि पुलिस अधिकारियों के साथ कार्य के लिए आने वालों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। समिति के अध्यक्ष ब्रहमदास चैहान ने क्षेत्र के युवाओं को आह्वान किया है कि समिति में युवा समाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार के शामिल होने से समिति के जनकल्याण कार्यो में तेजी आई है, जो अपने आप में प्रेरणा के रूप में सामने आए है। इस अवसर पर सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा नाचन जन कल्याण सेवा समिति की ओर से सुदरनगर नगर पुलिस थाना में दो कम्प्यूटर टेबल, दो कम्प्यूटर चेयर और 12 विजिटर चेयर सहित डीएसपी आफिस में एक सेनेटाइजर और एक स्टेंड भेंट करने का सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर समिति के महासचिव राज कुमार, धनी राम, दिनेश कुमार, सुंदरनगर पुलिस थाना के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे है।