जन सहयोग से किया बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण

एमसी शर्मा। नादौन

 

मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय अनुदान योजना तथा जन सहयोग से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कांगू परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया है। इस कार्य में एसएमसी कमेटी तथा अध्यापकों का भी काफी सहयोग रहा। जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि इसका लाभ स्कूल के ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी होगा। उन्होंने बताया कि कांगू स्कूल भी लोगों द्वारा दान की गई भूमि पर बना है, वहीं अब स्थानीय लोगों ने करीब 14 कनाल भूमि स्कूल के मैदान के लिए दान दे रखी है। जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर भव्य मैदान बनाने का आग्रह किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इसी भूमि के निकट जिला की प्रथम शूटिंग रेंज की स्थापना की गई है, जहां पर प्रशिक्षुओं की शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि यहां के युवा इस खेल में देश का नाम रोशन कर सकें। अजय ठाकुर ने बताया कि कांगू स्कूल को बुलंदियों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य रतन चंद जरियाल ने एसएमसी कमेटी तथा स्थानीय लोगों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।