धर्मशाला में फिर उठी सीयू निर्माण की आवाज़, लोगों ने सरकार को भेजा ज्ञापन

आशीष राणा। धर्मशाला

धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण की आवाज एक बार फिर से बुलंद हो गई हैं। सोमवार को धर्मशाला शहर सहित आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधियों ने डीसी कार्यालय में एकत्रित होकर सीयू निर्माण की आवाज उठाई। साथ ही डीसी कांगड़ा के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों का कहना था कि विधानसभा चुनाव से पहले यदि जदरांगल में सीयू का निर्माण आरंभ नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।

सीयू के नाम पर जनता को किया जा रहा गुमराह… 

लोगों का कहना है कि पिछले एक दशक से क्षेत्र की जनता को सीयू के नाम पर गुमराह किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है, यही वजह है कि क्षेत्र की जनता में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। सोमवार को भाजपा, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित पंचायत प्रतिनिधि भी क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए सीयू निर्माण हेतू जिला प्रशासन से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उमड़ी भीड़ ने साडा हक ऐत्थे रख के नारे भी लगाए। इसके अतिरिक्त सभी वक्ताओं का कहना था कि सीयू के नाम पर धर्मशाला की अनदेखी सहन नहीं की जाएगी। अब क्षेत्र की जनता जागरूक हो चुकी है तथा अपने हकों के लिए अपनी आवाज बुलंद करना जानती है।

जदरांगल में किया जाए सीयू का निर्माण…

उधर समाजसेवी अतुल भारद्वाज ने कहा कि ज्ञापन भेजकर सरकार को चेताया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जदरांगल में सीयू का निर्माण आरंभ किया जाए, क्योंकि अब धर्मशाला की जनता गुमराह होने वाली नहीं है। धर्मशाला के ग्रामीण क्षेत्रों में सीयू को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा तथा कमेटियां गठित की जाएंगी। जल्द ही सीयू निर्माण हेतू एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर कमेटियां गठित की जाएंगी, जो कि सीयू निर्माण हेतू ग्रामीण स्तर पर आंदोलन को गति प्रदान करेंगी।