हिमाचल : अभिपुर- घराठ सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत गागुवाल में नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली अभीपुर घराठ सड़क का आज विधि पूर्वक कार्य को शुरु करवाया गया और शिलान्यास किया और पहले इस गांव के लिए पुल का निर्माण करवाया गया जनता ने इसे बनाने के लिए ठाकुर का दिल की गहराइयों शुक्रिया किया और ठाकुर ने जनता की समस्याओं को भी सुना।

उन्होंने बताया कि इसके बनने से गांव वासियों को बहुत लाभ होगा और उन्होंने इसके कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करवाने की डिमांड भी की। इस सड़क को जल्दी से जल्दी पूरा करने के विभाग को सख्त निर्देश दे दिए गए ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। सड़क बनने से भी गांव की जनता को लाभ मिलेगा। इसके लिए जनता ने ठाकुर का धन्यावाद किया।


उन्होंने बताया कि हर घर में नल लगाए जा रहे हैं और हर घर को पानी बिजली और अन्य प्रकार की समस्या हल की जाएगी ताकि हर घर को पानी और बिजली की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि पंचायत में लगाएं गए विकास कार्यों का निरिक्षण भी किया और जनता की ये बहुत पुरानी डिमांड थी इनके कार्यों से पूरा होने से जनता की बहुत सी समस्याएं हल होगी। उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना और कुछ का तो उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया और बची हुई समस्याओें का सबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकारों द्वारा चलाई गई अनेकों प्रकार की योजनाओं को हर नागरिक तक पहुंचाया जा रहा है ताकि हर नागरिक को उन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की समस्याओं और बिजली की कम बोल्टेज और सिंगल फेस से थ्री फेस की समस्याओं को देखते हुए नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नए ट्रांसफॉर्म स्वीकृत करवा दिए गए हैं और जिनके कार्य प्रगति पर चले हुए हैं। इन कार्य को करवाने के लिए पूर्व विधायक के एल ठाकुर का जनता ने दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।

इस मौके परपंचायत गागुवाल प्रधान दिदार सिंह जेई पवन चंदेल ,वॉर्ड मेंबर रेणु देवी, समाजसेवी जगदीश शर्मा, कुलदीप सिंह ,इंदर राम ,बली राम, रमेश कुमार, जसविंदर सिंह , योग राज,महिमा देवी ज्ञानो देवी, जीतो देवी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।