मार्च माह में शुरू होगा धर्मशाला के नए बस अड्डे का निर्माण कार्य

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

मार्च माह तक धर्मशाला के नए बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह बस अड्डा प्रदेश का सबसे आधुनिक और सुंदर होगा। यह बात धर्मशाला विधानसभा के विधायक विशाल नैहरिया ने कही। वीरवार को नैहरिया ने एचआरटीसी के डीडीएम पंकज चड्ढा और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ धर्मशाला में बस अड्डे को लेकर बैठक की। बैठक में बस अड्डे के निर्माण व अन्य औपचारिकताओं पर चर्चा की गई। विधायक ने कहा कि बस अड्डे के निर्माण को लेकर 8 फरवरी को पुन बैठक का आयोजन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि जल्द तमाम औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी।

नैहरिया ने कहा कि बैठक में धर्मशाला बस अड्डे के निर्माण कार्य को गति देने में की चर्चा की गई है। धर्मशाला बस अड्डे के निर्माण को लेकर कार्य के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं एफसीए से भी मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन कुछ हिस्से की मंजूरी होना अभी बाकी है। इसको लेकर वीरवार को पहली बैठक का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि मार्च माह तक धर्मशाला बस अड्डे का निर्माण शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपने कार्यकाल में काम किए होते तो आज उन्हें जनता से इस तरह की मायूसी हाथ नहीं लगती। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन पर विपक्ष लगातार राजनीति कर रहा है। इस मौके पर डीडीएम पंकज चड्ढा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर, वन विभाग के डीएफओ डॉ. संजीव शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील डढवाल, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा आदि मौजूद रहे।