जयोली देवी शराब के ठेके को लेकर विवाद 

एसके शर्मा । हमीरपुर 
शराब के ठेके को हटाने के लिए ग्रामीण महिलाएं लामबंद हुई है। एक्साइज विभाग द्वारा जयोली देवी में शराब का ठेका खोला गया है महिला मंडलों का आरोप है कि शराब के ठेके के पास शराबी प्रतिदिन हुल्लड़ बाजी करते हैं इस वजह से आसपास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराबी आपस में लड़ाई झगड़ा करते हैं तथा गाली गलौज करते हैं। महिला मंडलों ने इसकी शिकायत पंचायत प्रधान को दी थी।
पंचायत प्रधान रणवीर सिंह ने पंचायत के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद 9 नवंबर 2020 को इस ठेके को बाजार से हटाने के लिए मांग जिलाधीश हमीरपुर को भेजी थी। जिलाधीश हमीरपुर द्वारा राजस्व विभाग को इस बारे में कार्यवाही के लिए आदेश दिए गए थे। इसकी जांच के लिए राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी शिकायत को सुना गया। आबकारी एवं कराधान विभाग के जिला अधिकारी नविंदर सिंह ने बताया की जयोली देवी ठेके को लेकर कुलदीप कुमार एक्साइज इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। विभाग के अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के साथ बातचीत में सामने आया है कि कानून व्यवस्था की समस्या की वजह से ग्रामीण ठेके को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में पुलिस विभाग को अवगत करवाया गया है।