कोरोना सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग का करें सहयोग : गगन शर्मा

संजीव कुमार। गोहर

कोरोना महामारी के चलते हिमाचल ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ था, लेकिन सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जनता के प्रयासों से अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। गगन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम स्वराज मंच हिमाचल प्रांत ने बताया कि सभी लोगों को सरकार व प्रशासन का सहयोग देना चाहिए अभी 2 जुलाई से 31 जुलाई तक जो भी पंचायत स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है, उसमें सभी पंचायत प्रतिनिधि सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो टास्क फोर्स सरकार के आदेशों से बनाई गई है, उसको सही तरीके से कार्य करना चाहिए।

क्योंकि बीते समय में पंचायत स्तर पर बनाई गई टीम द्वारा सही तरीके से लोगों को नहीं समझाया गया है और न ही पूरे टास्क फोर्स टीम के सदस्य उसमें हर घर तक पहुंच पाए हैं। कार्यों को केवल पंचायत प्रतिनिधियों पर छोड़ दिया गया था, जो सही नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जो भी टास्क फोर्स की टीम बनाई गई थी, उन्हें फिर से हर घर में जांच व लोगों के स्वास्थ्य के बारे जानकारी प्राप्त करने के लिए आदेश करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी घर में बीमार है, तो उसका विवरण भी अपने पास हों। गगन शर्मा ने यह भी कहा कि अपनी पंचायत में जब सैंपल होंगे, तो सभी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को अपना नाम लिखवा लें।

आपको बता दें कि पहले भी सभी पंचायतो में सैंपल लिए गए थे, जिसमे बहुत से लोगों ने अपने सैंपल नहीं करवाए थे। शर्मा ने बताया कि आने वाली सुनिश्चित तिथियों को इस जुलाई माह में सभी वार्डों से कुल संख्या से आधे से अधिक गणपूर्ति सहित सैंपलिंग में सहयोग करने की कृपा करें। किसी के मन में यह बात भी होगी कि हमने पहले भी कई बार सैंपल करवाए हैं, लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि उसकी वैधता केवल 72 घंटे तक होती है। उसके बाद कोई रिपोर्ट का मतलब नहीं रहता यदि वह नेग्टीव भी हो तो।