कांगडा में कोरोना विस्फोट : चामुंडा माता समेत कई जगह बिना मास्क के देखे जा रहे पर्यटक

नरेश धीमान । योल

एक तरफ हिमाचल सरकार कोरोना को लेकर सख्ती कर रही है, दूसरी और बाहर से आने वाले कई जगह बिना मास्क के घूमे देखे जा सकते हैं। मंगलवार को भी कांगडा में कोरोना मरीजों का आंकडा 100 से ज्यादा 111 रहा और 2 की मौत हुई। हर रोज बढ रहे मरीजों के बाद भी कांगड.ा प्रशासन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर सख्त नहीं दिख रहा है। जिला के शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर की पदर पंचायत में आजकल बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें मंदिरों में लग रही हैं।

चौकाने वाली बात है कि श्रद्धालु बिना मास्क के घूम रहे हैं। इस पर पुलिस प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। श्रद्धालु यहां पर बिना मास्क के घूमने के अलावा  जगह-जगह गंदगी थूक और खुलेआम  बाहर  पेशाब कर रहे हैं। इससे आपपास के लोगों में महामारी फैलने का खतरा है। पदर पंचायत के सभी लोगों का कहना है कि प्रशासन इस ओर जल्दी सेध्यान दें या पुलिस प्रशासन यहां पर कोई अपना आदमी खड़ा करें।