जिला में कोरोना विस्फोट, एक साथ सामने आए 14 मामले

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में कोरोना संक्रमण का एक बड़ा विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल में एक साथ 14 मामले आए हैं। वीरवार दोपहर को जारी रिपोर्ट में 2 चिकित्सक, एक हेल्थ सुपरवाइजर, एक डाटा एंट्री आपरेटर, 3 बैंककर्मी, एक बीबीएमबी कालौनी, एक हरिपुर कालौनी और 5 संक्रमित सुंदरनगर के गांव सकराह में मृत्यु उपरांत कोरोना संक्रमित निकले बुजुर्ग की प्राईमरी कांटेक्ट हिस्ट्री में पाए गए हैं।

पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर उपमंडल में 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में बीबीएमबी अस्पताल का 45 वर्षीय डॉक्टर, सिविल अस्पताल सुंदरनगर का 29 वर्षीय डॉक्टर, सिविल अस्पताल का 56 वर्षीय हेल्थ सुपरवाइजर, सिविल अस्पताल का 32 वर्षीय डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंजाब नेशनल बैंक सुंदरनगर का 50 वर्षीय कर्मचारी, पंजाब एंड सिंध बैंक के 26 और 42 वर्षीय कर्मचारी के साथ हरिपुर सुंदरनगर के 36 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।

इसके साथ ही उपमंडल के चांंबी ग्राम पंचायत के गांव सकराह में 2 दिन पहले कोराेना संक्रमण से मौत के बाद पॉजिटिव निकले बुजुर्ग के परिवार के 5 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमितों को होम आइसोलेट किया जा रहा है।