हैप्पी क्लब धमरोल कोरोना संक्रमितों के दाह संस्कार में निभा रहा अहम भूमिका

नरेश कुमार। भांबला

जब से कोविड-19 ने देश और प्रदेश के दस्तक दी है तब से लोगों में इतना भय पैदा हो गया है की जहां कुछ लोग अपनों से भी दुरी बनाए हुए है। वहां समाज में कुछ लोग कुछ लोग ऐसे भी है जिनमे निस्वार्थ समाज सेवा कूट-कूट कर भरी हुई है। जो अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर दिन-रात निस्वार्थ समाज सेवा में जुटे रहते है। हम बात कर रहे है हैप्पी क्लब धमरोल की।

हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति और उनके क्लब के सदस्य कोरोना संक्रमितों के दाह संस्कार में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैै। गत दिन पहले सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत भांबला के भोलुघाट में एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने पर क्लब के सदस्यों ने मृतक की देह को सडक से शमशान घाट तक गहरे नाले और दुर्गम रास्ते का सफर तय करते हुए पहंुचाया था। जिसमे उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना था। उसके बाद शाम को क्लब के सदस्यों ने ग्राम पंचायत खुडला के जमनौंण में पहुंचकर एक कोरोना संक्रमित महिला का दाह संस्कार कोरोंना नियमों के तहत किया। जहां उन्हें रात के आठ बज गए।

जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत जाहू के हौड गांव में पहुंचे जहां कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। जब वहां भी कोई अपना नही खड़ा हुआ तो रात को क्लब के सदस्य अंतिम संस्कार करवाने को पहुंचे। हैप्पी क्लब धमरोल के सदस्य यह सेवाए बिलकुल निशुल्क दे रहा है। आज हैप्पी क्लब धमरोल किसी पहचान का मोहताज नही है। जिला मंडी और हमीरपुर में ही नही पुरे प्रदेश में हैप्पी क्लब धमरोल की अपनी अलग ही पहचान है हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान और सदस्यों का सामाजिक कार्यों के प्रति जज्बे को समाज और प्रदेश सलाम करता है।