कोरोना संक्रमित मरीजों को नहीं मिल रही सरकारी सुविधाएं: आशा कुमारी

तलविंदर सिंह। बनीखेत

डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा है कि पिछली बार कोरोना काल की तुलना में इस बार कोरोना के मामले ज्यादा आए हैं। उन्होंने कहां कि पिछले साल पूरे चंबा में 3000 से कम मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के आए थे। इस साल अप्रैल और मई में ही 6000 से ज्यादा मामले चुके हैं। इससे स्पष्ट है की पिछले साल की तुलना में इस साल के कोरोना के मामले ज्यादा है इस साल गांव में कोरोना संक्रमित के मामले ज्यादा देखने को मिले हैं। इस बार जिला चंबा में ही 115 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और पूरे हिमाचल की तुलना करें तो मरने वालों की संख्या ज्यादा हुई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल और इस साल को मिलाकर 3000 लोग अपनी जान गवा चुके हैं जो कि एक चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि अभी तीसरी लहर आने को है लेकिन अभी दूसरी लहर में ही सरकार पूरी तरह से नाकाम हुई है सुविधाएं है नहीं। उन्होंने कहा कि 1 साल का समय सरकार को मिला था लेकिन सरकार 1 साल में अपनी सुविधाएं पूरी नहीं कर सकी। चंबा मेडिकल कॉलेज की हालत को देखें जो मरीज कोरोना संक्रमित होकर वहां जा रहे हैं उनके लिए कोई सुविधा नहीं है। मरीजों के रहने के लिए कोई कमरा नहीं है । देखने को यह मिला है की वहां पर ऑक्सीजन खत्म हो जाने पर आधे घंटे तक कोई भी व्यवस्था नहीं है।

इसलिए स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वह वहां पर हर ऐसी सुविधाएं दे। उन्होंने कहां कि इस महामारी के दौर में छोटे वर्ग के व्यापारी टैक्सी ड्राइवर, दिहाड़ीदार ,पर्यटक के संबंधी इन सभी का जो नुकसान हो रहा है वह कैबिनेट बैठक में उसका जिक्र तक नहीं हो रहा। सरकार को चाहिए कि इन सब व्यापारियों के बारे में सोचें उन्होंने कहा की उचित मूल्य की दुकान पर सरसों के तेल को इतना बढ़ावा दिया गया है जबकि शराब को डिपार्मेंटल स्टोर और पेट्रोल पंप में भी बेचने की बात कही गई है। यहां की जो जनता है वह कोरोना की मार झेल रही है और हमारी सरकार राशन सस्ते की भी जाए शराब को सस्ता कर रही है।