बिग ब्रेकिंग : सुंदरनगर में भी कोरोना ने दी दस्तक

उमेश भारद्वाज। सुंंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी धीरे-धीरे अपने पैर पसारने तेज कर दिए हैं। सोमवार शाम जिला मंडी के सुंदरनगर में पहला कोरोना पाजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मच गया। इस मामले से सुंदरनगर में भी कोरोना ने खाता खोलते हुए अपनी दस्तक दे दी है। वहीं, स्वास्थ्य और प्रशासन द्वारा कोरोना पीड़ित को एंबुलेंस के माध्यम से कोविड अस्पताल नेरचौक ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के गांंव रंघ डाकघर मलोह निवासी 33 वर्षीय युवक 27 मई को महाराष्ट्र के मुंबई से ट्रेन के माध्यम से सुंदरनगर के तरोट स्थित क्वारंटीन सेंटर सूर्या होटल पहुंचा था। पीड़ित 25 मई को मुंबई से दिल्ली और दिल्ली से टैंपो ट्रैवलर के माध्यम से अन्य 8 लोगों के साथ सुंदरनगर आया था। वहीं, पीड़ित के साथ आए हुए अन्य 8 लोग भी सूर्या होटल में क्वारंटीन पर रखे गए हैं।

पीड़ित मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत है और अपने घर वापस लौटा था। पीड़ित को बुखार के लक्षण आने के बाद पिछले कल रविवार को उसके कोविड-19 सेंपल लिए गया था, जो आज पाजिटिव आया हैं। वहीं, अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पीड़ित की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है और उनके लिए भी एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं।

मामले की पुष्टि एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने की है। बता दें कि मंडी जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 पहुंच चुकी है, जिसमें से 4 लोग ठीक हो चुके हैं, तो 7 मामले एक्टिव है और 2 लोगों की मौत हो चुकी है।