कोरोना मरीज ने उड़ाई प्रशासन की नींद

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी

जिला सोलन में वीरवार सुबह सामने आए दो करोना पॉजिटिव मामलों में से एक मरीज ने उड़ाई प्रशासन की नींद अगले कुछ दिनों के लिए बीबीएन के तीन कार्यालय रहेंगे सील । मिली जानकारी के अनुसार दून विस क्षेत्र के युवा भाजपा नेता के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद एसपी ऑफ़िस बददी , एसडीएम कार्यालय नालागढ़ और पुलिस थाना बददी को बंद कर दिया गया है। दरअसल भाजपा नेता बीते दीनो इन दफ़्तरों में किसी काम से अपने कुछ साथियों के साथ गए थे। जिसके चलते आज इन सरकारी कार्यालयों को स्वास्थ्य सुरक्षा के चलते सील कर दिया गया है, ये कार्यालय एक दिन शुक्रवार को बंद रहेंगे जबकि अगले दो दिन छुट्टी है। और वहीं लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो जिसके चलते प्रशासन द्वारा पुलिस थाना बददी को महिला थाना बददी से चलाया जाएगा । जबकि कंट्रोल रूम को टीटीआर बददी के ओफिस से चलाया जाएगा।

जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देशट ने बताया कि वीरवार को जो एक भाजपा नेता और पूर्व मे पंचायत प्रधान रहे 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाए गए थे और जब उनकी ट्रेवल हिस्ट्री प्रशासन द्वारा खगाली गई तो पिछले कुछ दिनों से पूर्व प्रधान बी बी एन के विभिन्न कार्यालयों में अपने कुछ साथियों के साथ गए थे जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार सुबह इन कार्यालयों को सेनिटाईज करवाया गया है और यह कार्यालय आने वाले कुछ दिनों तक बंद रहेंगे। और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति पिछले कुछ समय में पूर्व प्रधान के संपर्क में आए हैं वह खुद स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना 104 पर दे ।