लापरवाही: संक्रमित प्रवासी मजदूर लगा रहे थे दिहाड़ी, पुलिस ने एनआईआईटी हमीरपुर भेजा

उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत रंगस गांव में मंगलवार शाम उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब कोविड-19 संक्रमित प्रवासियों की शिकायत के आधार पर हमीरपुर ले जाने आई टीम को उन्होंने जाने से मना कर दिया। हालत बिगड़ते देख एसडीएम विजय धीमान तथा तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा भी मौका पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। उनके भी लाख समझाने के बावजूद यह लोग टस से मस नहीं हुए। उसके बाद थोड़ा सख्ती बरतने पर उन्हें एनआईआईटी हमीरपुर ले जाया गया। पता चला है कि स्थानीय लोगों ने नोहंगी पंचायत प्रधान बलवंत कुमार तथा रंगस पंचायत प्रधान राजीव कुमार को शिकायत की थी कि गत 4 मई को संक्रमित होने के बावजूद यह प्रवासी दिहाड़ी लगाने भी जा रहे थे और खुलेआम घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि नोहंगी पंचायत में 16 तथा रंगस पंचायत में 13 प्रवासी संक्रमित पाए गए थे। सोमवार को पंचायत सदस्यों व प्रधानों ने भी इन्हें समझाया। मंगलवार सुबह पुलिस ने भी इन्हें समझाया परंतु यह लोग मंगलवार को भी बाहर निकल गए। जिसकी शिकायत जब प्रशासन को की गई तो प्रशासन ने उन्हें एनआईआईटी हमीरपुर भेजने का निर्णय लिया। जब टीम मौके पर पहुंची तो यह लोग रोने चिल्लाने लगे करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद संक्रमितों को हमीरपुर भेजा गया। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि दोनों पंचायतों की शिकायत के बाद इन प्रवासियों को हमीरपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी।