बल्ह घाटी में कोरोना की दस्तक, 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का कहर बरपने लगा है। अब कोरोना ने बल्ह घाटी में भी दस्तक दे दी है। ताजा मामले में बल्ह घाटी का एक 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह युवक संस्थागत क्वारन्टीन में था। युवक बीते 18 जून को गुड़गांव से लौटा था। युवक में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई लक्षण नहीं है। गुड़गांव से लौटने के बाद युवक को रिवालसर स्थित गुरुद्वारा में बनाये गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्र में रखा गया था। यहां बीते 25 जून को युवक का एहतियातन कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल लिया गया था।

युवक का सेंपल नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की लैब में जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया है। डीसी मण्डी ऋग्वेद ठाकुर ने बल्ह घाटी में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में हेल्थ प्रोटोकॉल का अनुसार युवक को ढांकसीधार कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवक संस्थागत क्वारन्टीन में थाए ऐसे में इस मामले को लेकर कोई कंटेन्मेंट व बफर जोन नहीं बनाए जाएंगे। बता दें कि बीती रात जिला मंडी के सुंदरनगर में भी 2 कोरोना पाजिटिव केस आए थे।