बल्ह घाटी में फिर कोरोना की दस्तक, 22 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातर बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलटेन में मंडी जिला में एक और कोरोना का मामला सामने आया है। अभी बल्ह घाटी को कोरोना मुक्त हुए कुछ ही घंटें हुए थे कि एक नया कोरोना का मामला सामने आने से जिला में हड़कंप मच गया है। संक्रमित युवती गुड़गांव से मंडी के बल्ह उपमंडल के गांव कुम्मी आई थी। कोरोना पीड़ित होम क्वारंटाईन में थी।
जानकारी के अनुसार मंडी जिला के कुम्मी क्षेत्र की एक 22 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि संक्रमित युवती गुड़गांव से लौटी थी और अभी होम क्वारंटाइन में थी। उन्होंने कहा कि संक्रमित में कोरोना के कोई भी प्रत्यक्ष लक्षण नहीं है। ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि युवती को कोविड केयर सेंंटर ढांकसीधार ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि मंडी जिला में कोरोना के कुल मामले 39 हो गए है जिसमें एक्टिव मामले 8 है 29 ठीक हो चुके है और 2 की मौत हो चुकी है।