बिग ब्रेकिंग: जिला में कोरोना का कहर जारी,4 और मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 26  

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में शुक्रवार का दिन कोरोना वायरस को लेकर तबाही लेकर आया है। अभी शाम होते-होते जिला में कुल 22 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए ही थे कि जिला में 4 और कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं। इनमें एक मामले में जिला के सबसे बड़े उपमंडल सुंदरनगर में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। वहीं पहली बार पंडोह में एक दंपति और सराज में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कोरोना पाजिटिव आए हैं। ताजा मामलों ने जिला मंडी में एक ही दिन में पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए कोरोना संक्रमण के कुल 26 मामले हो गए हैं। पुष्टि करते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डा. जीवानंद चौहान ने कहा कि जिला मंडी के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत मलोह में एक 22 वर्षीय युुुवक कोरोना संक्रमित आया है।

उन्होंने कहा कि युवक कर्नाटक से सुुंंदरनगर आया था और कोविड के सेंपल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लिए गए थे। उन्होंने कहा कि सराज में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। वहीं पंडोह में भी एक दंपति निकला कोरोना पॉजिटिव निकली है। जीवानंद चौहान ने कहा कि आगामी कार्रवाई के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।

Comments are closed.