जिला में चार मामले और पॉजिटिव

सुरेन्द्र जम्वाल।  बिलासपुर

जिला बिलासपुर मे चार और मामले पॉजिटिव आए हैं जिससे कुल संख्या 73 तक पहुंच गई हैं जिनमें ठीक 51 हो गए हैं तथा एक्टिव मामले 22 हो गए हैं । जिले में जो चार मामले आए हैं उनमें एक घुमारवी के राधा स्वामी कंवारटीन था जो 27 साल का यह युवक महाराष्ट्र से 19 तारीख को आया था जो गांव चलारीं डाकघर कपाहड़ा तहसील घुमारवी का रहने वाला है ।

दूसरा मामला 35 वर्षीय यह युवक जो जम्मू से 16 तारीख को अपने घर आया था जिसे होमकंवारटीन किया गया था ।यह गांव कमेरा कलन डाकघर झबोला तहसील झंडुता का रहने वाला है ।

तीसरा मामला 24 वर्षीय युवक जो तमिलनाडु से 16 तारीख को आया था जिसे होमकंवारटीन किया गया था । यह गांव घराण डाकघर घराण तहसील झंडुता का रहने वाला है । चौथा मामला 53 वर्षीय महिला जो पंजाब के पटियाला से आई हैं और खुद स्वास्थ्य कर्मी है । जो अपने घर गांव दलेट डाकघर लहेरी तहसील श्री नैणा देवी की रहने वाली है ।

उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन चारों लोगों को कोविड अस्पताल चांदपुर ले जाया जा रहा है ।

Comments are closed.