कोरोना का कहर,चच्योट में एक साथ 20 संक्रमित आए सामने

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के चच्योट में कोरोना संक्रमण लगातार सामने आ रहा है। ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार को चच्योट तहसील के तहत एक साथ 20 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए है। इससे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कोरोना संक्रमण का फैलाव दिखाई देने लग गया हैं। संक्रमित पाए गए मरीज आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से लिए सेंपलों के आधार पर आए हैं। सभी संक्रमितों को एतिहातन तौर के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचैक के द्वारा ताजा जारी आरटीपीसीआर टेस्ट कोविड-19 रिपोर्ट के अनुसार चच्योट क्षेत्र के 20 लोग संक्रमित आए हैं।

इनमें स्यांज के गांव गवाड से 27 वर्षीय युवक,धंगयारा जहल से 47 वर्षीय महिला,28 वर्षीय युवती व 26 वर्षीय युवक,चच्योट के गुलाड कोट से 55 वर्षीय पुरूष,54 वर्षीय महिला फुलाड कोट और 33 वर्षीय युवक और 33 वर्षीय युवती सहित गांव की 51 वर्षीय महिला कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं। इसके साथ चच्योट के सतकन से 41 वर्षीय पुरूष और 17 वर्षीय युवती,चैलचैक से 31 वर्षीय महिला और 11 वर्षीय बच्चा कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं चच्योट के मौवीसेरी क्षेत्र के ओडीधार गांव के 26 वर्षीय युवती,56 वर्षीय महिला व 30 और 26 वर्षीय युवक सहित एक साथ 4 मामले सामने आए हैं। वहीं गोहर के बासा क्षेत्र से 60 पुरूष,35 पुरूष और 27 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि अब मामले बढ़ रहे हैं तथा लोगों को लक्षण आने पर टैस्टिंग करवा लेनी चाहिए।