बोर्ड का फैसला: डीएलएड परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे पॉजिटिव छात्र

बाद में ली जाएगी संक्रमित छात्रों की परीक्षा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कोरोना के बढ़ते मामलों का प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र पर भी पड़ा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड 23 नवंबर से शुरू हुई डीएलएड परीक्षा में पॉजिटिव छात्रों को शामिल नहीं करेगा। इन विद्यार्थियों के लिए बाद में परीक्षा होगी। बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि डीएलएड भाग-एक (रेगुलर) फुल विषय एग्जामिनेशन बैच 2019-21 और डीएलएड भाग-एक बैच 2018-20 री-अपीयर/फेल फुल विषय की परीक्षाएं 23 नवंबर से शुरू हुई हैं।

इस दौरान बोर्ड को कुछ परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके चलते बोर्ड ने ऐसे छात्रों की परीक्षाएं बाद में लेने का फैसला किया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में तैनात स्टाफ को अपना कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।