कोरोना का बड़ा विस्फोट, 103 छात्र पॉजिटिव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जिसे सरकार और प्रशासन पूरी तरह से चिंतित है। शनिवार शाम की ताजा रिपोर्ट में मंडी जिला में एक साथ 136 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं संक्रमितो में एक ही स्कूल के 103 छात्र भी संक्रमित निकले हैं।.जानकारी के अनुसार शनिवार शाम आई रिपोर्ट में जिला के तिबतीयत स्कूल सुजा (चौतडा) के 103 छात्रो सहित 136 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सुंदरनगर से 8 नए मामले, सरकाघाट से 8, बल्द्वाडा से 2, पांगणा से 2,  धर्मपुर से  1, बल्ह से 4, मंडी शहर 3, और पधर से 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वही अब अभिभावकों के सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है कि सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला तो ले लिया है लेकिन शिक्षकों सहित छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।
अब देखना होगा सरकार का स्कूल खोलने का फैसला किस हद तक सही साबित हो पाएगा या संक्रमितो के मामले ऐसे ही बढ़ते जाएंगे। बता दें शुक्रवार को भी धर्मपुर उपमंडल की एक छात्रा स्कूल से वापिस आने के बाद पाॅजिटिव पाई गई थी। बीमार होने के बाद छात्रा की टैस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जनपद में करीब तीन दर्जन शिक्षक भी कोरोना पाॅजिटिव आ चुके हैं। उधर जानकारी यह भी है कि विधायक राकेश जम्वाल के पिता भी कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। सोशल मीडिया में स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार को यूजर्स की तीखी टिप्पणियों का सामना भी करना पड़ रहा है। छात्रों के संक्रमित होने का खुलासा उस समय हुआ, जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए संक्रमितों की अलग-अलग सूचियां जारी की गई हैं।