बाजार में घूम रहे कोरोना पॉजिटिव, दहशत में लोग

उज्जवल हिमाचल। योल

डाढ़ पंचायत के अंतर्गत आने वाले वार्डों टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। मार्केट तथा खुले में इधर उधर घूम रहे हैं जो कि कोविड-19 की संपूर्ण अवेहलना है ।जिसकी जानकारी स्थानीय गांव वासियों ने वार्ड मेंबर ग्राम पंचायत डाढ़ व पत्रकारों को दी। जिस पर पत्रकारों ने संज्ञान लेते हुए पंचायत प्रधान प्रवीण कुमार से बात की व प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी। जिस पर प्रधान प्रवीण कुमार का कहना है कि जो भी डाढ़ वासी कोरोना पॉजिटिव आता है उसके घर जाकर हिदायत दी जाती है कि अपने आपको घर में अकेले कमरे में आइसोलेट कर ले व मकान को सैनेटाइज किया जाता है इसके वावजूद भी लोग नहीं मानते है। वहीं प्रधान व प्रशासन ने आस्वाशन दिलाया है कि ऐसे लोगों पर शीघ्र अति शीघ्र करवाई की जाएगी। प्रधान ने कहा कि जो लोग टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं वह अपने आप को घरों में आइसोलेट कर लें तथा उन से विनम्र निवेदन है कि वह यहां वहां न घूमकर तथा अपने परिवारिक सदस्यों से भी दूरी बनाएं, जिससे घर के अन्य सदस्य भी संक्रमित ना हो। वहीं डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा है कि जो भी सरकारी आदेशों की अवहेलना करता पाया गया उसे दंडित किया जाएगा।