आऊट सोर्स सफाई कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जाए : कालिया

एस के शर्मा। बड़सर

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के अप्पर बाजार के कमेटी के प्रधान एवं सोशल मीडिय़ा संयुक्त कॉर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश संजय कालिया ने जारी प्रैस बयान में दियोटसिद्ध मंदिर न्यास प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि दियोटसिद्ध मंदिर अप्पर बाजार की धर्मशालाओं में प्रशासन ने जो क्वांरटाइन सैंटर बनाए हैं। उन्होंने कहा कि दियोटसिद्ध मंदिर में काम करने वाले आऊट सोर्स सफाई कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की जाए।

क्योंकि ये कर्मचारी क्वांरटाइन सैंटर की साफ सफाई के साथ साथ हर दिन अप्पर बाजार दियोटसिद्ध व लोअर बाजार दियोटसिद्ध में साफ सफाई व्यवस्था को देखते हैं और चकमोह बाजार में प्रतिदिन रोजमर्रा के सामान सब्जी बगैरह लाने के लिए आवाजाही करते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें पिपीऐ किट भी उपलब्ध करवाई जाये। उन्होंने कहा कि भगवान न करें, अगर इन में कोई एक भी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो संक्रमण बहुत फैल सकता है। उन्होंने कहा कि विगत दिवस दियोटसिद्ध में क्वांरटाइन सैंटर में एक दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे क्षेत्र के दशहत फैली हुई है।