दूसरे चरण में अस्पताल सोलन में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण

सुरिंद्र सिंह साेनी। साेलन

कोरोना महमारी के खिलाफ अब जंग तेज हो गई है। दूसरे चरण में अब आयुर्वेदिक विभाग मे स्वास्थय कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन मे कोरोना के दूसरे चरण मे आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन मे कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो गई है। इसमें आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन के प्रभारी डॉ लोकेश मंमगई सहित करीब 11 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया व टीकाकरण के बाद आब्जर्वेशन का समय इन स्वास्थ्य कर्मियों ने सही बिता लिया व किसी में किसी तरह का साईड इफैक्ट देखने को नहीं मिला।

टीकाकरण के बाद इन स्वास्थय कर्मियों ने माहौल खुशनुमा बना दिया व करीब आधे घंटे तक जिला स्वास्थ्य अधिकारी मुक्ता रस्तोेगी के समक्ष अंताक्षरी खेल अपने अंदर छुपे हुनर को प्रर्दशित किया। बात करत हुए आयुवेर्दिक अस्पताल सोलन के प्रभारी डॉ लोकेश ममगई ने बताया कि दूसरे चरण मे आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में टीकाकरण की शुरूआत हुई है। उन्हाेंने कहा कि 12 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले दिन टीका लगाया गया है।

उन्होंने पात्र स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण की सलाह दी है। वहीं, स्वास्थय कर्मियों ने बताया कि उन्हे कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अच्छा लगा व जो भ्रांतियां थी, वैसी कोई बात नहीं है। उन्हाेंने कहा कि उन्हें किसी तरह का रियेक्शन नहीं हुआ। उन्हाेंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है व लोगों को भ्रांतियों से दूर रहना चाहिए।