कोरोना वायरस ने बैंकों से भी खत्म की भीड़ 

तलविंदर सिंह l बनीखेत 

कोरोना महामारी के कारण आम जनता व्यापारी वर्ग पूरी तरह से अपने अपने धंधे से खाली हो चुका है l जिसका असर बैंकों में भी दिखाएं दे रहा है l लोगों को आजीविका कमाना बहुत मुश्किल हो चुका है l टैक्सी ऑपरेटर बस ऑपरेटर यहां तक की दुकानदार अपने परिवार का निर्वाह बहुत मुश्किल से कर रहे हैं l जिस कारण कामकाज ना होने की वजह से बैंकों में लोगों का आना बंद हो चुका है l बैंक कर्मचारी सारा दिन अपने ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं लेकिन कोरोना ने सारे व्यापार की हालत खस्ता कर दी है l

एक व्यापारी का आईना दूसरे व्यापारी की सूरत से ही पता लगा लेता है कि जो हाल मेरे व्यापार का है वही हाल दूसरे व्यापारियों का भी है l हर साल नए साल में होटल व्यवसाई इसी उम्मीद पर अपने अपने होटलों की तैयारियों में जुट जाते थे की 15 से 20 दिन का काम सैलानियों के आने पर अच्छा चलता था l लेकिन इस बार होटलों  की बुकिंग भी नहीं आ रही है जिससे कि होटल व्यवसाई अपने कामकाज को लेकर बहुत मायूस दिखाई दे रहे हैं l