वृंदावन से लौटी महिला का धमकी देने का वीडियो वायरल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोरोना वायरस के प्रदेश में बिगड़ रहे हालात के चलते जिला मंडी के सुंदरनगर में एक महिला द्वारा वृंदावन से ग्राम पंचायत पौड़ाकोठी में आ दमकने पर सनसनी फैल गई। महिला वृदांवन से सीधे सुंदरनगर की दुर्गम ग्राम पंचायत पौड़ाकोठी पहुंच गई और कोरोना वायरस को लेकर जारी गाईडलाईन की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए लोगों के बीच रहना शुरू कर दिया। इस पर स्थानीय लोगों ने महिला द्वारा इस प्रकार से लोगों के बीच रहने का जमकर विरोध किया गया। वहीं मामले को लेकर स्थानीय पंचायत के युवाओं द्वारा इसका वीडियो बनाकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि परिवार में छोटे-छोटे बच्चे मौजूद होने के बावजूद महिलाओं द्वारा अज्ञानता का परिचय देते हुए उक्त महिला के इस कदम को ठीक बताया जा रहा है। फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वृंदावन से वापिस लौटी महिला साधवी के भेष में घर के आंगन में बैठी हुई है और उसके साथ घर की अन्य महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी मौजूद हैं। वीडियो में साधवी महिला अपने आप को कोरोना से संक्रमित नहीं होना बता रही है और 14 दिन के क्वारंटाईन नियम को नहीं मानने की बार-बार धमकियां भी दे रही है। मौके का वीडियो बना रहे पौड़ाकोठी गांव के युवाओं को साधवी व अन्य महिलाएं धमकियां भी दे रही हैं।

महिला वीडियो में कह रही है कि वह अपने घर आई है और अपने ही घर पर रहेगी। मौके पर मौजूद स्थानीय महिला भी वीडियो में कह रही है कि उनका और साधवी का एक ही परिवार है और वे सब साथ ही रहेंगे। लेकिन इस प्रकार की लापरवाही ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन और पुलिस की तैयारी की पोल खोल दी है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि कैसे ये महिला वृदांवन से सीधे सुंदरनगर की दुर्गम ग्राम पंचायत पौड़ाकोठी में एक रिहायशी घर में पहुंच गई, जबकि नियमानुसार इसके आने की सूचना सुंदरनगर प्रशासन और संबंधित पंचायत को पहले ही थी।

क्या कहता है पुलिस विभाग

मामले को लेकर थाना प्रभारी बीएसएल कालौनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस द्वारा पंचायत प्रधान से मामले की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि उक्त महिला द्वारा 14 जुलाई को पौड़ाकोठी क्षेत्र में आई थी। उन्होंने कहा कि महिला क्षेत्र में किसी आश्रम में रह रही है। प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि अगर मामले में कानून की उलंघना की जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।