उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
नोवल कोरोना वायरस को समस्त सरकारी और गैर सरकारी वर्गों द्वारा अपना कार्य पूरी निष्ठा से किया जा रहा है। जिला मंडी के मुख्य द्वार सलापड़ में पिछले 2 महीने से अध्यापक वर्ग भी कोविड-19 को लेकर कोरोना वारियर्स के तौर पर अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं।
एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सलापड़ में स्थापित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अध्यापक जिला में आने वाले लोगों की डाटा एंट्री दिन व रात कर रहे हैं। वहीं, मंगलवार को इन अध्यापकों की हौंसला अफजाई करने के लिए जिला मंडी हायर एजुकेशन की डिप्टी डायरेक्टर वीना धीमान ने सलापड़ का दौरा किया। वीना धीमान ने कहा कि इन कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम है।
एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि पिछले 2 माह से जिला का अध्यापक वर्ग वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारी विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों को कम करने के कारण वर्तमान में सिर्फ अध्यापक वर्ग ही ड्यूटी दे रहा है। वीना धीमान ने कहा कि अध्यापक 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समस्त डियूटी दे रहे अध्यापकों का धन्यवाद किया और भविष्य में पूरी निष्ठा से कार्य करने की अपेक्षा की है।