कोरोना का कहर, जानिए कैसे उड़ी सुंदरनगर प्रशासन की नींद..!!!

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में जारी कोरोना के कहर केे कारण एक कोरोना संक्रमित मामले ने प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। बीते कल जिला के सुुंदरनगर में आए 4 नए कोरोना पाजिटिव मामलों में एक संक्रमित ने क्षेत्र में संक्रमण के कम्यूनिटी फैलाव की ओर अंदेशा पुख्ता कर दिया है। मामले में सुंदरनगर नगर परिषद वार्ड-4 के रेस्ट हाउस चौक में 74 वर्षीय बुजुर्ग का कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जब उसकी हिस्ट्री को खंगाला गया, तो संक्रमित के कांटेक्ट में अभी तक किसी भी अन्य कोरोना संक्रमित के कांटेेेक्ट आना नहीं पाया गया है।

संक्रमित हाल ही में सिविल अस्पताल सुंदरनगर में ईएनटी ओपीडी में अपनी आंखों का ईलाज करवाने गया था। इस कोरोना संक्रमित की न ही कोई ट्रैव्ल और न ही कोई कांटेक्ट हिस्ट्री है। वहीं, इसके कारण सुंदरनगर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। इससे सिविल अस्पताल भी कोरोना संक्रमण को लेकर शक के दायरे में आ गया है। इस कारण सुंदरनगर सिविल अस्पताल के डाक्टर और स्टाफ भी सेल्फ क्वारंटीन हो गए हैं। इनके अब कोविड-19 सेंपल लिए जाएंगे।

संक्रमित बुजुर्ग का स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भी काफी अधिक उठना-बैठना था। मामले को आए हुए 12 घंटें से ऊपर का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक भी प्रशासन और स्वास्थ विभाग इस कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सुंदरनगर प्रशासन द्वारा सिविल अस्पताल सुंदरनगर को सैनिटाईज कर दिया गया है। मामलेे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है।

क्या कहते हैं एसडीएम सुंदरनगर
मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान नेे कहा कि सुंदरनगर में कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर व अस्पताल में नियमानुसार शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर में होम क्वारंटीन में मौजूद बुजुर्ग की अभी तक कोरोना संक्रमित होने को लेकर कोई भी कांटेक्ट व ट्रैैव्ल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक्टिव केस फाइंडिंग को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। राहुल चौहान ने कहा कि संक्रमित के परिवार के सेंपल लिए जा रहे हैं।

Comments are closed.